दोस्तों वज़न बढ़ाने के लिए आपको पहले ये
तय करना चाहिये कि आपको अच्छे से हजम क्या होता हैं क्योंकि आपको आपसे अच्छा कोई
नही जानता है। weight gain diet plan इसलिए आप वही खाये जो आपको अच्छे से लगे अन्यथा आपको गैस, एसिडिटी, कब्ज़ ये सब हो सकते हैं।जैसा कि मैंने अपने पिछले पोस्ट पे पाचन शक्ति कैसे बढ़ाएं इसके बारे में जानकारी दिया था। यदि आप
उन सभी चीज़ों को नियमित रूप से करे तो निश्चित ही आपका पाचन सुधरेगा।
वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
साबू दाने की खीर-
साबू दाना बिना किसी
side effect वजन बढ़ाने का एक सबसे अच्छा source है । साबू दाना पचता भी अच्छे तरीके से
है । दोस्तो आप यदि प्रतिदिन साबू दाने
के खीर का सेवन करते है तो आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपका वजन बढ़ने लगा है ।
वज़न बढ़ाने के लिए carb & protein दोनो की आवश्यकता होती है जो की आपको साबू दाने की खीर में अच्छे से
मिल जाता है और अच्छे से पच भी जाता है ।
यह भी पढ़ें :- How to improve digestive system.
उबला हुआ आलू:-
वज़न बढ़ाने के लिए आप उबले आलू का भी
उपयोग कर सकते है । दोस्तों आलू को
काबोहाईड्रेट का खदान माना जाता है इसलिए आप उबला आलू का सेवन कर सकते है । दोस्तो
आप लगभग 2 से 3 आलू को उबालकर प्रतिदिन सेवन कर सकते
है।
Note- जिनको गैस की समस्या
है वो आलू को कम ही मात्रा में उपयोग करें।
किसमिस:-
जी हाँ दोस्तो किसमिस, वज़न बढ़ाने के लिए
किसमिस का सेवन अत्यधिक लाभकारी माना जाता
है किसमिस में कई औषधीय गुण पाये जाते है
आप किसमिस का सेवन रोजाना लगभग एक मुट्ठी कर सकते है । किसमिस में अच्छी मात्रा
में फाइबर होने के कारण यह अच्छे से पच जाता है यह शरीर को तुरंत एनर्जी देने में
सक्षम है। दोस्तो किसमिस के उपयोग से आपके चेहरे में भी चमक आने लगेगा और आपके
चेहरे में यदि कील मुंहासे है तो इसके उपयोग से ये सब ठीक हो जाएगा।
पानी:-
शरीर मे पानी की कमी होने से कई
तरह के रोग होने लगते है इसलिए पानी का उपयोग आप ज्यादा करें पानी पीने से शरीर मे
मौजूद टॉक्सिक बाहर निकलते हैं इससे आपका पाचन तंत्र साफ हो जाता है इसलिए पानी का
उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे । पानी से आपका चेहरा भी हाइड्रेट होता है इससे आपके
चेहरे में निखार आने लगते हैं ।
ध्यान रहे कि रात में पानी का उपयोग कम
ही करें।
अंडा:-
अंडा वजन बढ़ाने में उपयोग किये जाने वाला सबसे अच्छा फ़ूड है अंडे में फैट और
कैलोरी काफी अच्छे मात्रा से होती है वजन बढ़ाने में प्रोटीन को सबसे अच्छा माना
जाता है और अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा source माना जाता है इसलिए
वजन बढ़ाने के लिए अंडे का उपयोग कर सकते है । लेकिन ध्यान रहे कच्चा अंडा बिलकुल भी न खाए क्योंकि अंडे के ऊपरी परत में हानिकारक बैक्टीरिया होते है जो कि अंडे के
टूटते ही सक्रिय हो जाते है। इससे आपको फ़ूड पोइजन भी हो सकता है।
घी:-
वजन बढ़ाने के लिए आप घी का उपयोग
कर सकते है इससे आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा। और अगर घी देशी हो तो और भी अच्छा है
। घी में saturated
fat और कैलोरी अच्छे मात्रे में होता है। घी का उपयोग आप अपने खाने के साथ कर सकते
हैं या शक्कर के साथ भी कर सकते हैं। लेकिन याद रखे कि किसी भी चीज़ का सीमित रूप
में सेवन ही लाभकारी होता है अतः आप घी का उपयोग सीमित मात्रा में करें।
घी खाने से भी आपका वजन बढ़ेगा क्योंकि
इसमें saturated fats और कैलोरी की काफी अच्छी मात्रा होती है। घी आप खाने में मिलाकर भी खा सकते
हैं या फिर शक्कर के साथ मिलाकर भी खा
सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घी की मात्रा सीमित रहे।
केला:-
केला वज़न बढ़ाने का सबसे अच्छा
तरीका है यदि आप केले का सेवन रोजाना करते हैं तो आपका वजन निश्चित ही बढ़ेगा। केले
में भरपूर मात्रा में कैलोरी होता है जिससे आपका वजन बढ़ने लगता है। केले का उपयोग
आप दूध के साथ कर सकते है।
ध्यान रहे कि आप केले का उपयोग रात के समय न
करें।
बादाम:-
बादाम एक ऐसा ड्राई फ़ूड
है जिसमे कई तरह के विटामिन्स पाये जाते है इसमें प्रोटीन की मात्रा भी अच्छा होता
है बादाम को आप रात में लगभग 3 से 4 भिगोकर रख दें और सुबह
उसे पीसकर दूध के साथ उसका सेवन करे यदि आप इसे लगातार एक महीने तक करते हैं तो
आपको लाभ जरुर मिलेगा।
अगर आप अपना वजन बढ़ाना कहते है तो आप पर्याप्त
नींद लें । नींद को लोग वजन बढ़ने से जोड़कर नहीं देखते और अगर ऐसा कहा भी जाए कि पर्याप्त
नींद लेने से वजन बढ़ता है तो वो इसे मजाक ही समझेंगे, जबकि यह सच है। जब लोग पर्याप्त नींद लेंगे यानि कम से कम 8 घंटे सोएंगे तो उनके शरीर को आराम मिलेगा और जब आराम मिलेगा तो वो जो भी
खाएंगे वो उनके शरीर पर असर जरूर दिखाएगा
देखिये सामान्यतः लोग दिन में दो से तीन
बार खाना खाते हैं लेकिन हमें तो अपना वजन बढ़ाना है तो आप थोड़ा थोड़ा खाना समय
समय पर खाते रहे याद रहे की आप ऐसा भी न खाए भी आपको बदहज़मी होने लगे कम से कम 3 घंटे के अंतराल में खाएं।
Peanut
butter:-
मूंगफली के मक्खन का उपयोग से
वजन बढ़ाया जा सकता है इसका उपयोग आप अपने नास्ते में ब्रेड या रोटी में लगाकर कर
सकते हैं। इसमे कैलोरी कि और काबोहाइड्रेट की मात्रा अच्छे रूप में होता है, इसलिए
आप इसका उपयोग कर सकते है ।
नोट-जंक फ़ूड
खाने से बचे|
उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट weight gain diet plan in hindi से वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी|
दोस्तों वज़न बढ़ाने के लिए आपको पहले ये
तय करना चाहिये कि आपको अच्छे से हजम क्या होता हैं क्योंकि आपको आपसे अच्छा कोई
नही जानता है। weight gain diet plan इसलिए आप वही खाये जो आपको अच्छे से लगे अन्यथा आपको गैस, एसिडिटी, कब्ज़ ये सब हो सकते हैं।जैसा कि मैंने अपने पिछले पोस्ट पे पाचन शक्ति कैसे बढ़ाएं इसके बारे में जानकारी दिया था। यदि आप
उन सभी चीज़ों को नियमित रूप से करे तो निश्चित ही आपका पाचन सुधरेगा।
वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
साबू दाने की खीर-
साबू दाना बिना किसी side effect वजन बढ़ाने का एक सबसे अच्छा source है । साबू दाना पचता भी अच्छे तरीके से है । दोस्तो आप यदि प्रतिदिन साबू दाने के खीर का सेवन करते है तो आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपका वजन बढ़ने लगा है । वज़न बढ़ाने के लिए carb & protein दोनो की आवश्यकता होती है जो की आपको साबू दाने की खीर में अच्छे से मिल जाता है और अच्छे से पच भी जाता है ।
यह भी पढ़ें :- How to improve digestive system.
साबू दाना बिना किसी side effect वजन बढ़ाने का एक सबसे अच्छा source है । साबू दाना पचता भी अच्छे तरीके से है । दोस्तो आप यदि प्रतिदिन साबू दाने के खीर का सेवन करते है तो आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपका वजन बढ़ने लगा है । वज़न बढ़ाने के लिए carb & protein दोनो की आवश्यकता होती है जो की आपको साबू दाने की खीर में अच्छे से मिल जाता है और अच्छे से पच भी जाता है ।
यह भी पढ़ें :- How to improve digestive system.
उबला हुआ आलू:-
वज़न बढ़ाने के लिए आप उबले आलू का भी
उपयोग कर सकते है । दोस्तों आलू को
काबोहाईड्रेट का खदान माना जाता है इसलिए आप उबला आलू का सेवन कर सकते है । दोस्तो
आप लगभग 2 से 3 आलू को उबालकर प्रतिदिन सेवन कर सकते
है।
Note- जिनको गैस की समस्या
है वो आलू को कम ही मात्रा में उपयोग करें।
किसमिस:-
जी हाँ दोस्तो किसमिस, वज़न बढ़ाने के लिए
किसमिस का सेवन अत्यधिक लाभकारी माना जाता
है किसमिस में कई औषधीय गुण पाये जाते है
आप किसमिस का सेवन रोजाना लगभग एक मुट्ठी कर सकते है । किसमिस में अच्छी मात्रा
में फाइबर होने के कारण यह अच्छे से पच जाता है यह शरीर को तुरंत एनर्जी देने में
सक्षम है। दोस्तो किसमिस के उपयोग से आपके चेहरे में भी चमक आने लगेगा और आपके
चेहरे में यदि कील मुंहासे है तो इसके उपयोग से ये सब ठीक हो जाएगा।
पानी:-
शरीर मे पानी की कमी होने से कई
तरह के रोग होने लगते है इसलिए पानी का उपयोग आप ज्यादा करें पानी पीने से शरीर मे
मौजूद टॉक्सिक बाहर निकलते हैं इससे आपका पाचन तंत्र साफ हो जाता है इसलिए पानी का
उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे । पानी से आपका चेहरा भी हाइड्रेट होता है इससे आपके
चेहरे में निखार आने लगते हैं ।
ध्यान रहे कि रात में पानी का उपयोग कम
ही करें।
अंडा:-
अंडा वजन बढ़ाने में उपयोग किये जाने वाला सबसे अच्छा फ़ूड है अंडे में फैट और
कैलोरी काफी अच्छे मात्रा से होती है वजन बढ़ाने में प्रोटीन को सबसे अच्छा माना
जाता है और अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा source माना जाता है इसलिए
वजन बढ़ाने के लिए अंडे का उपयोग कर सकते है । लेकिन ध्यान रहे कच्चा अंडा बिलकुल भी न खाए क्योंकि अंडे के ऊपरी परत में हानिकारक बैक्टीरिया होते है जो कि अंडे के
टूटते ही सक्रिय हो जाते है। इससे आपको फ़ूड पोइजन भी हो सकता है।
घी:-
वजन बढ़ाने के लिए आप घी का उपयोग कर सकते है इससे आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा। और अगर घी देशी हो तो और भी अच्छा है । घी में saturated fat और कैलोरी अच्छे मात्रे में होता है। घी का उपयोग आप अपने खाने के साथ कर सकते हैं या शक्कर के साथ भी कर सकते हैं। लेकिन याद रखे कि किसी भी चीज़ का सीमित रूप में सेवन ही लाभकारी होता है अतः आप घी का उपयोग सीमित मात्रा में करें।
वजन बढ़ाने के लिए आप घी का उपयोग कर सकते है इससे आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा। और अगर घी देशी हो तो और भी अच्छा है । घी में saturated fat और कैलोरी अच्छे मात्रे में होता है। घी का उपयोग आप अपने खाने के साथ कर सकते हैं या शक्कर के साथ भी कर सकते हैं। लेकिन याद रखे कि किसी भी चीज़ का सीमित रूप में सेवन ही लाभकारी होता है अतः आप घी का उपयोग सीमित मात्रा में करें।
घी खाने से भी आपका वजन बढ़ेगा क्योंकि
इसमें saturated fats और कैलोरी की काफी अच्छी मात्रा होती है। घी आप खाने में मिलाकर भी खा सकते
हैं या फिर शक्कर के साथ मिलाकर भी खा
सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घी की मात्रा सीमित रहे।
केला:-
केला वज़न बढ़ाने का सबसे अच्छा
तरीका है यदि आप केले का सेवन रोजाना करते हैं तो आपका वजन निश्चित ही बढ़ेगा। केले
में भरपूर मात्रा में कैलोरी होता है जिससे आपका वजन बढ़ने लगता है। केले का उपयोग
आप दूध के साथ कर सकते है।
ध्यान रहे कि आप केले का उपयोग रात के समय न
करें।
बादाम:-
बादाम एक ऐसा ड्राई फ़ूड
है जिसमे कई तरह के विटामिन्स पाये जाते है इसमें प्रोटीन की मात्रा भी अच्छा होता
है बादाम को आप रात में लगभग 3 से 4 भिगोकर रख दें और सुबह
उसे पीसकर दूध के साथ उसका सेवन करे यदि आप इसे लगातार एक महीने तक करते हैं तो
आपको लाभ जरुर मिलेगा।
अगर आप अपना वजन बढ़ाना कहते है तो आप पर्याप्त
नींद लें । नींद को लोग वजन बढ़ने से जोड़कर नहीं देखते और अगर ऐसा कहा भी जाए कि पर्याप्त
नींद लेने से वजन बढ़ता है तो वो इसे मजाक ही समझेंगे, जबकि यह सच है। जब लोग पर्याप्त नींद लेंगे यानि कम से कम 8 घंटे सोएंगे तो उनके शरीर को आराम मिलेगा और जब आराम मिलेगा तो वो जो भी
खाएंगे वो उनके शरीर पर असर जरूर दिखाएगा
देखिये सामान्यतः लोग दिन में दो से तीन
बार खाना खाते हैं लेकिन हमें तो अपना वजन बढ़ाना है तो आप थोड़ा थोड़ा खाना समय
समय पर खाते रहे याद रहे की आप ऐसा भी न खाए भी आपको बदहज़मी होने लगे कम से कम 3 घंटे के अंतराल में खाएं।
Peanut
butter:-
मूंगफली के मक्खन का उपयोग से
वजन बढ़ाया जा सकता है इसका उपयोग आप अपने नास्ते में ब्रेड या रोटी में लगाकर कर
सकते हैं। इसमे कैलोरी कि और काबोहाइड्रेट की मात्रा अच्छे रूप में होता है, इसलिए
आप इसका उपयोग कर सकते है ।
नोट-जंक फ़ूड
खाने से बचे|
उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट weight gain diet plan in hindi से वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी|
उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट weight gain diet plan in hindi से वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी|
good info
ReplyDeletethank u
DeletePost a Comment
please do not enter any spam link in the comment box