लड़कियाँ हो या महिलायें दोनों के लिए सुंदरता बहुत मायने रखती है| साथ ही पुरुषों को भी अपने स्किन की चिंता रहती है| a way to know your skin type अपने स्किन को साफ, सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिए न जाने आप क्या-क्या केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज़ करते हैं लेकिन आपको कोई फर्क नहीं दिख रहा है तो इसका एक ही कारण है कि आप अपने स्किन टाइप को बिना जाने ही प्रोडक्ट उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्किन टाइप को पहचाना जरुरी है | फिर आप जो भी यूज़ करेंगे आपको लगेगा| और आपकी स्किन में निखार आएगी |

अपनी स्किन को कैसे पहचाने the way to know your skin type
types
of skin(स्किन के प्रकार)- स्किन
के प्रमुख 4 प्रकार हैं -
1. सामान्य त्वचा(normal skin)
ऐसी स्किन टाइप बहुत ही कम लोगो की होती है| यह त्वचा आकर्षक ,चमकदार, साफ, होती है| इसमें आयल अधिक होता है और ना
ही यह ड्राई होती है| अब बात ये है की आप कैसे जानेंगे
की आपकी स्किन टाइप क्या है तो घबराये नहीं उसके लिए आपको कुछ नुस्खे बता रहे हैं ,जिससे आप पता कर सकते हैं की
आपकी स्किन normal स्किन है| नार्मल स्किन की पहचान के लिए ,सुबह उठकर चेहरे को टिशू पेपर से दबाएँ ,पेपर में यदि ना ज्यादा आयल, न खुश्की दिखाई दे तो यह नार्मल
स्किन है|
अब आप नार्मल स्किन के अनुसार नुस्खे व सौन्दर्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं| (skin tone kaise pata kare)
2. ऑयली स्किन(oily skin)
जब मांसपेशियाँ अधिक oil पैदा करती है, तब हमारी स्किन ऑयली हो जाती है| इस टाइप की स्किन पर हमेशा आयल
की परत नजर आती है, चेहरा ऐसे दिखता है जैसे कोल्डक्रीम लगाया हों| इस स्किन पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती
है और इस स्किन टाइप वाले स्त्री-पुरुष जल्दी से बूढ़े नहीं लगते हैं| इस प्रकार की त्वचा का अच्छे से
देखभाल नहीं करने से त्वचा सम्बन्धी अनेक टाइप के रोग हो जाते हैं जैसे कि खुले रोमछिद्र, पिम्पल्स व झुर्रियाँ भी | ऑयली स्किन वाले को दिन में कम
से कम 4 से 5 बार फेसवाश करनी चाहिए| oily skin in hindi
ऑयली स्किन की सामान्य पहचान यह है की इस स्किन पर मुहांसों की अधिकता होती है| टिशू पेपर से चेहरे को पोंछने पर
पेपर पर oily oily हो जाता है| ऑयली स्किन हमेशा चमकती सी दिखाई देती है|
3. सेंसेटिव स्किन (sensitive skin)
जिस त्वचा में जलन और खुजली की समस्या छुनेभर से हो जाती है ,उससे सेंसेटिव स्किन कहा जाता है| ऐसी स्किन के लिए सोच समझकर और
एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही ब्यूटी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट लेने चाहिए|
4. ड्राई स्किन (Dry skin)
इस स्किन वाले लोग मुहांसे, झुर्रियों व रोमछिद्रों से बचे रहते हैं |लेकिन इस त्वचा पर चमक बिल्कुल भी
नहीं होती है ,इस टाइप की स्किन वाले को ड्राई
स्किन कहा जाता है| यदि इस स्किन की देखभाल अच्छे से
नहीं किया जाये तो इस पर सफ़ेद चकत्ते हो जाते हैं और स्किन खराब हो जाती है | ड्राई स्किन को जब टिशू पेपर से
पोंछा जाता है तो पेपर में रूखापन व लकीरें सी दिखाई पड़ती है और चेहरा हमेशा खिंचा
खिंचा दिखाई देता है|
दोस्तों अब आप ऊपर दिए a way to know your skin type स्किन
टाइप से अपना स्किन टाइप चुन लीजिये और अपने स्किन के अनुसार ब्यूटी ट्रीटमेंट व
केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं| हेल्थ से जुड़ी और अन्य टिप्स आप
हमारे ब्लॉग में पढ़ सकते हैं|
I have dry skin, i i can say that after reading this article. Great explanation.
ReplyDeleteAgain one of the healthy information shared by this site. Keep it up
ReplyDeleteKNOWING YOUR SKIN TYPE REALLY HELPS IN CHOOSING THE PRODUCTS..GREAT INFORMATION
ReplyDeleteNice article bro Get instant Approval
ReplyDeleteIts really helpful
ReplyDeletei have a sensitive skin more towards oily side
ReplyDeleteVery useful Post 👍
ReplyDeleteHelpful it's good to read
ReplyDeleteInformative
ReplyDeleteThis is a very helpfull website. We can find our needy post or tips from this site . I think it is essential for us. Lenovo Legion Phone Duel.
ReplyDeleteSencely
BD Post 360
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box